इटारसी। पलकमती नगर (Palakmati Nagar) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) जमानी रोड (Zamani Road) स्थित बम बाबा दरबार (Bam Baba Darbar) में भगवान शिव पार्वती (Lord Shiva Parvati) और गणेश जी (Ganesh Ji) की प्रतिमा क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
यहां प्रतिदिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के नृत्य, गरबा नृत्य आदि में काफी भीड़ उमड़ रही है।