भाजयुमो नर्मदापुर मंडल का वॉलीबॉल टूर्नामेंट माते क्लब ने जीता

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा के खेलेगा मध्यप्रदेश के अन्तर्गत युवा मोर्चा नर्मदापुर मंडल हर वार्ड में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं कर रहा है। उसी क्रम में वार्ड 14 मे मां शारदा काली कमेटी के सहयोग से वॉलीबॉल टूर्नामेंट माते क्लब एवं आईटीआई क्लब के बीच खेला गया जिसमें माते क्लब 12 पाइंट से विजयी रहा।

भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुन्दरम अग्रवाल ने बताया कि देश और प्रदेश की सरकारें युवाओं को खेलो से जोडऩे अनेक प्रयास कर रही है और मध्यप्रदेश के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा इस मुख्य धरा से जुड़ पाएं इसलिये वार्ड स्तर पर खेल प्रतियोगिता कराकर युवा खिलाडिय़ों से संपर्क किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा, भाजपा नगर मंत्री मनीष परदेशी, मंडल प्रभारी अर्पित रावत, जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत, जिला मंत्री गौरव नायक, जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, मीडिया सहप्रभारी वीरू पटवा, कार्यालय सहमंत्री रहमान खान, मंडल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह, पंकज खत्री, प्रवेश सोनी, गोविंद यादव, ऋषभ शुक्ला, अंशु मिश्रा, राजू आसरे मां शारदा काली कमेटी के अध्यक्ष सोमेश मिश्रा, आशीष, राज, दिव्यांश, लकी, अभय, पवन, प्रियांशु, अमित, प्रिंस, राहुल, अमन, समीर, विवेक आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!