इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा एक्वेरियम सेटिंग एंड मैनेजमेंट विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में 60 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराके प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान डॉ. अभिषेक गुप्ता भोपाल, संस्कार श्रीवास्तव, अर्नव शर्मा, डॉ.सूसन मनोहर, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ.व्हीके कृष्णा, डॉ. सौरभ पगारे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है और रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों के लिए अकादमिक एवं स्वरोजगारोन्मुखी होगी।