इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी की टीम ने इटारसी शहर एवं आसपास के शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में ‘कॉलेज चलो अभियान’ के अंतर्गत भ्रमण किया। स्कूल में छात्र-छात्राओं को कॉलेज में स्नातक स्तर पर संचालित पाठ्यक्रम (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020) बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए,बीबीए एवं स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित पाठ्यक्रम एमएससी, एमकॉम, एमए आदि की जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रवेश फार्म भरते समय किन बातों का ध्यान रखें एवं प्रवेश के समय लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया गया, इसके अलावा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं एनएसएस, एनसीसी, रेड रिबन,रेड क्रॉस आधुनिक प्रयोगशाला, खेल गतिविधि, लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर सेंटर, स्वामी विवेकानंद कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा समय-समय पर कैम्पस प्लेसमेंट सुविधा के बारे में बताया गया।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति एवं योजनाएं जिसमें गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, आवागमन योजना, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक जाति, आवास योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना आदि छात्रवृति एवं योजनाओं के बारे मे स्कूली छात्र-छात्राओं को अवगत कराया एवं विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया।