नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार शनिवार 18 मई को सिवनीमालवा के ग्राम डिमावर एवं बाबरी में खनिज विभाग ने पुलिस बल के सहयोग से बड़ी कार्यवाही करते हुए मोटर वोट से रेत का अवैध उत्खनन पाए जाने पर 18 मोटर बोट जप्त किया एवं उन्हें पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में रखा गया है।
उक्त मोटर बोट के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 17 मई को खनिज विभाग द्वारा सोहागपुर में एक ट्रैक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करता पाए जाने पर जब्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक कृष्ण कांत परस्ते, सिपाही हेमंत राज एवं पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है।