नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने हरदा की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पीएम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 7 मई को मतदान करते हुए कमल पटेल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने जिसमें श्री पटेल बूथ के अंदर जाते हुए दिख रहे है एवं वोटिंग कम्पाटमेन्ट में अपने साथ एक नाबालिग बालक को भी ले जाया गया एवं वोट डाला गया।
वीडियो फुटेज में जिला शिक्षा अधिकारी हरदा श्रीमती सिंह भी दिखाई दे रही थी। श्रीमती पीएम सिंह की उपस्थिति में उक्त घटनाक्रम हुआ किन्तु उनके द्वारा इस संबंध में ना कोई कार्यवाही की गई और ना ही इसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को दी गई। लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण कलेक्टर हरदा ने अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की थी।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के नियम -9 के अतंर्गत प्रथम दृष्टया गंभीर कदाचरण का दोषी मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पीएम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्रीमती पीएम सिंह को कार्यालय कलेक्टर हरदा में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा।