विधायक की पहल पर जल्द प्रारंभ होगा निर्माण कार्य
– विधायक डॉ. शर्मा ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
– भमि स्वामियों के मुआवजा प्रकरण बनाने लोनिवि को निर्देश
इटारसी। न्यास बायपास से खेड़ा स्टेडियम (Kheda Satdium) होकर नेशनल हाईवे (National Highway) को जोडऩे वाले मार्ग का काम आगामी दो से तीन दिन में प्रारंभ हो सकता है। इस मार्ग पर कुछ निजी भूमि आने के कारण फिलहाल काम रुका था। आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने भू-मालिकों से चर्चा कर काम प्रारंभ कराने के लिए राजी कर लिया है साथ ही लोक निर्माण विभाग से इन भू-स्वामियों के मुआवजा प्रकरण तैयार करने को कहा है। बुधवार को दोपहर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के साथ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, राकेश जाधव, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, टीटू सलूजा, संतोष राजवंशी बबलू, गोविन्द श्रीवास्तव, बेअंत सिंह बंजारा, कुलदीप रघुवंशी, सौरभ मेहरा, मनजीत कलोसिया, अनमोल डागर और ठेकेदार प्रशांत अग्रवाल इस रोड का निरीक्षण करने पहुंचे। ठेकेदार ने बताया कि यहां जिन लोगों की भूमि है, वे काम करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसके बाद सभी ने वहां पहुंचकर भू-स्वामियों को बुलाया और उनको काम प्रारंभ कराने के लिए राजी किया। संभवत: दो से तीन दिन में इस महत्वपूर्ण रोड का काम प्रारंभ हो जाएगा।
मुआवजा प्रकरण होंगे तैयार
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA) ने मौके पर ही भू-स्वामियों से बात की। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर एके मेहतो को भी मौके पर ही बुला लिया था। विधायक डॉ. शर्मा ने तीनों भू-स्वामी देवी प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र यादव के परिवार और उमाशंकर यादव के परिवार के भू-मुआवजा प्रकरण तैयार करने पटवारी से रिकार्ड लेकर काम प्रारंभ करने सब इंजीनियर को कहा है। इसके बाद लोनि विभाग जल्द ही इनके मुआवजा प्रकरण तैयार करेगा। इस दौरान काम नहीं रोका जाएगा। इसके अलावा रेलवे पुल के नीचे से भी जल्द पुलिया तैयार कराने रेलवे से पत्राचार कराया जाएगा ताकि यह शहर के लिए अति महत्वपूर्ण रोड का काम पूर्ण हो सके।
इनका कहना है…
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे राजस्व विभाग से संपर्क कर पटवारियों से रिकार्ड लेकर भूमि अधिग्रहण का प्रकरण तैयार कराएं ताकि भू-स्वामियों को नोटिस दिया जा सके और हम प्रदेश सरकार से मुआवजा की राशि ला सकें। मुआवजा राशि मिलने की शर्त पर भू-स्वामी तैयार हैं। सभी को सात दिन में प्रकरण तैयार करके प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है।
डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA)