इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कुमार अतुल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी शार्ट वेब सीरीज़ ‘पुतला रावण का’ पुरानी इटारसी स्थित विधायक कार्यालय मेंं सभी कलाकारों की उपस्थिति में देख कर सभी के बेहतरीन अभिनय की सराहना करते हुए बधाई दी।
वेब सीरीज़ को यू ट्यूब चैनल कुमार अतुल इंटरटेनमेंट पर बहुत जल्द रिलीज की जायेगी। सीमित साधनों से बनी इस वेब सीरीज़ में शहर के कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, बिजली कंपनी में विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय रैकवार, वेब सीरीज़ के कलाकार विलियम लारेंस, राहुल तिवारी, त्रयम्बी पांडे, जयेश पांडे, श्रीमती पूजा पांडे, विनोद वारसे, नरेश पाठक, भवानी दुबे, अजय तोमर, सिनेमेटोग्राफर महेन्द्र मालवीय, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं कथाकार कुमार अतुल शुक्ला उपस्थित रहे। डायरेक्टर ने बताया कि इस वेब सीरीज़ के नौ एपीसोड इटारसी में ही बनाये जायेंगे, ये पहला एपीसोड है।