बनखेड़ी। हाट बाजार(Hat Market) दिवस शुक्रवार को चोरी की घटनाएं फिर सुनाई देने लगी है। शुक्रवार को हाट बाजार के लगते ही मोबाइल(Mobile) चोर सक्रिय हो जाते हैं। अधिवक्ता मनीराम पटेल निवासी सरस्वती कॉलोनी बनखेड़ी के साथ हुई मनीराम पटेल ने बताया कि वह सब्जी दुकान से शांति बाई की दुकान से सब्जी ले रहे थे। इसी बीच उनका शर्ट की ऊपर की जेब में से मोबाइल चोरी चला गया। दुकानदार शांति भाई ने बताया की तुलसी पिता रमेश कुशवाहा उक्त युवक नदी के उस पार का निवासी है जो उस वक्त वहां खड़ा हुआ था, उनका मोबाइल वीवो 17227 IMEI 868888030351455 एवं 868888030351448 सिम न. 9229455065 एवं 9425646029 न . की दो सिम डली हैं। मनीराम पटेल ने घटना के तुरंत बाद पुलिस थाने जाकर आवेदन भी दे दिया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया है।