इटारसी। मानसून अगले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश को जमकर भिगोयेगा। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक जिलों में अतिभारी वर्षा एवं गरज-चमक का आरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं दो दर्जन से अधिक जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट है। बारिश के कारण 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आ सकती है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, पन्ना, दमोह, छतरपुर, नर्मदापुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। यहाँ वर्षा 115.5 मिमी से 204.4 तक हो सकती है।
यहां है यलो अलर्ट
सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन सीहोर, भोपाल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, दतिया, भिंड जिले में वर्षा 50 एमएम से 115 एमएम तक हो सकती है।
पिछले चौबीस घंटे पिछले चौबीस घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।