सुबह सवेरा मॉर्निंग ग्रुप ने शांतिधाम में दान किये 20 नग स्प्रिंगकलर

Post by: Rohit Nage

Morning Group donated 20 pieces of spring colors to Shantidham.

इटारसी। सुबह सवेरा मॉर्निंग ग्रुप ने शांति धाम को बगीचों में सिंचाई हेतु 20 नग स्प्रिंगकलर पाइप दान दिए हैं। स्प्रिंग कलर पाइप बगीचों में सिंचाई के लिए उपयोग में आएंगे। शांति धाम की ओर से प्रभाकर दोहरे ने बीस पाइप ग्रहण किये।

इस अवसर पर सुबह सवेरा ग्रुप के मेघराज राठी, आरके बंग, अरविंद पांडेय, मिलिंद रोंघेे, सुरेंद्र चेचानी, गोविंद राठी, नीतेश राठी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, आशीष बिरला, कमल लखोटिया, रीतेश बिरला मौजूद थे।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी सुबह सवेरा मॉर्निंग ग्रुप ने ने बगीचों में कीटनाशक छिड़काव हेतु पंप दान दिया था। शांति धाम समिति की ओर से सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे ने सुबह सवेरा मॉर्निंग ग्रुप के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!