इटारसी। मामला रॉयल स्टेट कॉलोनी इटारसी (Royal State Colony Itarsi) का है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की मोटर सायकिल (Motor Cycle) में आग लगा दी गई है। आरोपी का नाम राज सोनी (Raj Soni) है।
फरियादी पार्वती मालवी (Parvati Malvi) पति मोहनलाल (Mohanlal) 60 वर्ष, निवासी बंबई वालों की चाल मालवीयगंज ने शिकायत दर्ज करायी है कि राज सोनी ने पुरानी रंजिश को लेकर उनकी मोटर सायकिल में आग लगाकर नुकसान पहुंचाया है। घटना 11 जुलाई की बतायी जा रही है।