नर्मदापुरम। शहर के पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए इंडियन कॉफी हाउस पर लगाई गई थैला एटीएम को पहले दिन ही अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत लोग अब इसका उपयोग करने लगे हैं। 10 रु से भी मिलेगा थैला खास बात यह कि मशीन में 10 रुपए का सिक्का डालकर यह कपड़े का थैला प्राप्त किया जा सकता है। आने वाले दिनों में यूपीआई का उपयोग कर भी इसे प्राप्त किया जा सकता है।
हर बार 10 रुपए का मशीन पर भुगतान कर कितनी बार भी झोला प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, जिला पंचायत सीईओ आईएएस सोजान सिंह रावत, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत और सीएमओ हेमेश्वरी पटले के साथ ही लायंस क्लब आयुष के अध्यक्ष विनय यादव ने इसे एक अच्छी पहल बताया है। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मुताबिक शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद है। इसके चलते अभी लायंस क्लब आयुष ने झोला एटीएम लगाई गई है।
इनका रिस्पांस व स्मूथ ऑपरेशन मिलने के बाद शहर के अन्य बाजारों में लगाए जाएंगे। महिला कैदियों का समूह बना रहा झोला कार्यक्रम में बताया गया कि नर्मदा पुरम की महिला कैदियों के द्वारा एक समूह बनाया है जो यह झोला का निर्माण कर रहा है इस तरह का काम करने वाला देश का पहला समूह है जो पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहा है। कार्यक्रम में डॉ श्रुति मालवीय, अक्षत अग्रवाल, अंबर सेटा, डॉक्टर शैलेंद्र नेमा, अनिल अग्रवाल, सहित लायंस क्लब के पदाधिकारी, सुशील खत्री, मनीष गुप्ता, डॉ श्रवण मालवीय मौजूद रहे।