इटारसी। जमानी रोड पर बन रहे सीमेंटेड नाले का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। इस दौरान सीएमओ रितु मेहरा, उपयंत्री मुकेश जैन मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे के पास नागरिकों की शिकायत आ रही थी कि नाले और रोड के बीच में फिलिंग नहीं होने से गड्डे बन गए हैं जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने ठेकेदार अर्पित जैन को मौके पर बुलाकर उन्हें निर्देश दिए कि यहां मुरम की फिलिंग कराएं। श्री चौरे ने यह कार्य जल्दी ही कराने की बात कही।