नपा टीम ने चौक चौराहों से फल सब्जी ठेले वालों को किया शिफ्ट

Post by: Rohit Nage

NAPA team shifted fruit and vegetable vendors from squares and intersections
  • यातायात की समस्या से नागरिकों को मिली मुक्ति
  • नपा की इस कार्रवाई की नागरिकों ने की प्रशंसा

नर्मदापुरम। सतरस्ते स्थित फल और सब्जी के ठेले लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों को फल एवं सब्जी मंडी में शिफ्ट किया है। दिन भर चले अतिक्रमण हटाओ मुहिम में नगरपालिका की टीम, वार्ड पार्षद और पुलिस विभाग का सहयोग रहा। फल और सब्जी के ठेले हट जाने से यातायात की समस्या का समाधान हो गया है। फल सब्जी के ठेले हटते ही सतरस्ता का सौंदर्य फिर से दिखने लगा है। इस कार्रवाई की आम नागरिकों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

कार्रवाई जारी रहेगी

अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में अतिक्रमण दल द्वारा मुहिम चलाकर सतरस्ते, हीरो होंडा चौक, अस्पताल के सामने, इंदिरा चौक, बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड के आसपास लगे सभी फल और सब्जी के ठेले को कोठी बाजार स्थित सब्जी शिफ्ट किया है। सडक़ के किनारे रखे टप और अन्य सामग्री जब्त की गई है। कोई भी फल या सब्जी के विक्रेता द्वारा सतरस्ते, हीरो होंडा चौक, अस्पताल के आसपास, बस स्टेंड या टेक्सी स्टेंड के आसपास खड़े पाए जाते हैं तो जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। अतिक्रमण दल प्रभारी श्री राजपूत ने बताया कि इस मुहिम में वार्ड पार्षद राजेंद्र उपाध्याय के साथ पुलिस विभाग का सहयोग रहा।

प्रतिदिन होगी मानिटरिंग

मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि हटाए गए अतिक्रमण की प्रतिदिन मानिटरिंग करने के निर्देश अतिक्रमण दल को दे दिए हैं। कोई भी यातायात में व्यवधान करेगा उसकी सामग्री जब्त कर जुर्माना किया जाएगा। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

error: Content is protected !!