नरवाई से भूसा बना रहे पर्रादेह के किसान

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। ग्राम पंचायत पर्रादेह के सरपंच कन्हैयालाल वर्मा (Sarpanch Kanhaiyalal Verma) ने कृषि विभाग की नरवाई नहीं जलाने की मुहिम के अंतर्गत अपनी पंचायत के किसानों को नरवाई न जलाने के लिए न सिर्फ प्रेरित किया बल्कि स्वयं भी अपने खेतों में खड़ी नरवाई से भूसा तैयार कर रहे हैं।
वर्मा ने कहा कि हम शुरुआत खुद से करें और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें, तभी मुहिम सार्थक होगी। वे स्वयं अपने खेत में मूंग की बोवनी की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन, नरवाई में आग लगाकर नहीं बल्कि उससे भूसा बनाकर। यह भूसा गौवंश के काम भी आएगा और खेतों की उर्वरा शक्ति भी कमजोर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उनके साथ किसान भी नरवाई में आग नहीं लगाने के संकल्प के अंतर्गत काम कर रहे हैं। किसान अपने कृषि यंत्रों से खेत बनाकर मूंग की बोनी कर रहे है। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत में न सिर्फ विकास कार्य हो रहे हैं बल्कि हर वो काम हम लोग कर रहे हैं जो प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य को दर्शाता है।

IMG20210328180156 01

Leave a Comment

error: Content is protected !!