अंतरजिला फुटबाल प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम की टीम कल बालाघाट के लिए जाएगी

Post by: Rohit Nage

All India Narmadapuram Gold Cup football competition from tomorrow, famous teams of the country will participate

इटारसी। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन (Madhya Pradesh Football Association) द्वारा बालाघाट (Balaghat) में आयोजित 17 वर्षीय अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता (Inter District Football Competition) में भाग लेने जिला फुटबॉल संघ नर्मदापुरम (District Football Association Narmadapuram) की टीम कल 24 जुलाई को सुबह 06 बजे इटारसी (Itarsi) से इंटरसिटी (Intercity) से जबलपुर (Jabalpur) पहुंचकर वहां से बालाघाट के लिए रवाना होगी।

17 वर्षीय बालक टीम के लिए जिले से खेलने जाने खिलाडिय़ों में प्रतीक चौरे, सुजल बुन्देल, आकाश चौबे, सौरभ मालवीय, आयुशराज, मोहित गोटिया, नूरऊदीन खान, जयकिशन डिमर, अमित केवट, अर्चित धुर्वे, हेमंत फिरके, साहिल साहा, अक्षय मेहरा, राज मेहरा, तन्मय रोहरे, प्रिंस केवट, आर्यन मेषकर एवं टीम मैनेजर डालचंद राज, टीम कोच फिरोज खान रहेंगे। नर्मदापुरम जिला फुटबॉल संघ की टीम का मैच 25 जुलाई को बालाघाट एकेडमी से खेला जाना है।

टीम के अच्छे प्रदर्शन एवं चयन पर समस्त खिलाडिय़ों को जिला फुटबॉल संघ की ओर से सतीश सांवरिया, गुड्डन पांडे, अश्वनी मालवीय, राकेश जाधव, कपिल फौजदार, बलराम बैस, मूलचंद रैकवार, सत्यम अग्रवाल, नवनीत कोहली, अरविंद शर्मा, संतोष यादव, गोवर्धन यादव, प्रीतम तिवारी, अजय चौधरी, पंकज गोयल आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!