नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही जिनवारदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्मदापुरम की टीम ने बैतूल को पहली पारी की 65 रनों की बढ़त के आधार पर हराया। बैतूल टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 162 रनों पर ऑल आउट हो गई।
टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवांशु चौहान ने सर्वाधिक 59 रन तथा धवल बेलसर ने 33 रन का योगदान दिया नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन मीणा ने सर्वाधिक 3 विकेट अथर्व पटेल कृष्ण पटवा आर्यन चौरे 2- 2 विकेट लिए। नर्मदापुरम ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट होकर 131 रन बनाए टीम की ओर से अथर्व पटेल ने सर्वाधिक 46 रन नाबाद बनाए। बैतूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवांशु चौहान ने 3 विकेट का योगदान दिया। इस तरह नर्मदापुरम ने यह मैच पहली पारी की 65 रनों की बढ़त के आधार पर जीत लिया।
फाइनल मैच के मेन ऑफ मैच नमन मीना, बेस्ट बैटर अथर्व पटेल, बेस्ट बॉलर एवं मेन ऑफ द सीरीज देवांशू चौहान (बैतूल) रहे। फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका विष्णु बोरासी एवं इमरान खान ने और स्कोरर की भूमिका गजेन्द्र सलोकी ने निभाई। मैच के पश्चात प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन संरक्षक राकेश फौजदार विशेष अतिथि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल फौजदार नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनुराग मिश्रा ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार वितरित किए।
विजेता की ट्रॉफी नर्मदापुरम टीम को दी गई उप विजेता की ट्रॉफी बैतूल को दी गई। इस अवसर पर राजेश चौरे, निर्वेश फौजदार संजय नाफड़े, मनोहर बिल्थरिया, चेतन राजपूत, अर्पण दुबे, रामकृष्ण चौरे, नीरज गौर, विष्णु बोरासी, इमरान खान, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे एवं एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे।