नहीं रहे नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर एसपी जननाथन

Post by: Poonam Soni

Updated on:

MUMBAI: नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर एसपी जननाथन (National Award winning director SP Jananathan) का निधन हो गया है। 61 साल के जननाथन को कार्डियक अटैक आया था और वे गंभीर हालत में चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे। 7 मई 1959 को तमिलनाडु में जन्मे जननाथन ने 2003 में तमिल फिल्म ‘इयार्कई’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। ‘इयार्कई’ को 51वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया था।

आखिरी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई
एसपी जननाथन ने ‘इयार्कई’ के अलावा तमिल सिनेमा में ‘ई’ (2006), ‘पेरानमई’ (2009) और ‘पुरम्पोकू एंगिरा पोधुवुदामई’ (2015) में बतौर डायरेक्टर और डायलॉग राइटर काम किया था। इसके अलावा ‘भूलोहम’ (2015) के डायलॉग भी उन्होंने ही लिखे थे। जननाथन ने आखिरी बार विजय सेतुपति और श्रुति हासन स्टारर ‘लाबम’ निर्देशित की थी। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

विजय और श्रुति ने दी श्रद्धांजलि
एसपी जननाथन के निधन के बाद विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने उन्होंने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने डायरेक्टर की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “लव यू सर।”

इसी तरह श्रुति हासन ने लिखा है, “एसपी जननाथन सर को अलविदा कहते हुए मन भारी हो रहा है। आपके साथ काम करके बहुत खुशी हुई सर।आपकी समझदारी और दयालुता भरे शब्दों के लिए शुक्रिया, जो हमेशा मेरे विचारों में शामिल रहेंगे। उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है।” कई अन्य साउथ इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी (South Indian Film Personality) ने जननाथन को श्रद्धांजलि दी है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!