होशंगाबाद। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 18th फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप चयन ट्रायलअण्डर 20 बालक/ बालिका वर्ग में 15 जनवरी 2021 को विजया राजे सिंधिया खेल प्रशाल स्टेडियम में प्रातः 10:30 से किया जाएगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल ने बताया कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाले खिलाडियों को लिंक में htt(s://forms.gle/tpsHEcdUaNbPw5Eh8 password MPDSYWTID@2021 ऑनलाईन एंट्री कराना अनिवार्य रहेगी। यदि कोई खिलाड़ी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के एंट्री स्टेण्र्डड मापदण्डों को पूरा करते है तो एक विधा में 03 खिलाडियों प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय का ही चयन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि चयन ट्रॉयल में सम्मिलित होने वाले सभी खिलाडियों की आयु दिनांक 27/01 तक 20 वर्ष से कम होना चाहिए दिनाक 27 जनवरी 2021 को 16 वर्ष से कम उम्र के खिलाडियों का चयन नही किया जायेगा। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाडी अपने अपने मूल दस्तावेज ( आधार कार्ड , 10वी की मार्कशीट जन्म प्रमाण -पत्र ) के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। जिले में आयोजित चयन ट्रायल में खिलाडियों के आवास भोजन एवं यात्रा हेतु विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का कोई व्यय नही किया जावेगा। कोबिड़- 19 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिये चयनित समस्त खिलाडियों को अपनी RT/ PCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य है । जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने खिलाड़ियों से 15 जनवरी को इटारसी के श्रीमंत विजया राजे सिंधिया खेल प्रशाल स्टेडियम में प्रातः 10:30 सभी दस्तावेजो के साथ चयन ट्रायल हेतु उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है।