नव अभ्युदय संस्था ने केसला के गांवों में बांटे गर्म कपड़े

Post by: Aakash Katare

इटारसी। जन अभियान परिषद से संबद्ध संस्था की सेक्टर 2 की नव अभ्युदय संस्था द्वारा अपने लगातार चलते रहते अभियान के तहत केसला के आदिवासी गांवों मर्यारपुरा, मोरपानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में जो मजदूर वर्ग निवासरत हैं, उनको गर्म कपड़े, कंबल, जूते-चप्पल एवं अन्य पहनने के कपड़े सभी वर्गों हेतु बड़ी मात्रा में वितरित किए गए।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति नर्मदापुरम (Child Welfare Society Narmadapuram) की सदस्य सुमन सिंह भी उपस्थित थीं जिन्होंने बच्चों को उनकी सुरक्षा की दृष्टि से गुड टच बेड टच के बारे में समझाया और उनको एवं उनके माता-पिता को बच्चों हेतु कानून व्यवस्था के बारे में बताया।

माता पिता को समझाईश दी गई कि बच्चों को मजदूरी में न शामिल करें, क्योंकि यह बाल श्रम में आता है। शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को स्कूल जाने दें ताकि आने वाले समय में वह अपने परिवार एवं समुदाय के की दिशा को दिशा को बदल सकें। बच्चों को उनके द्वारा पानी की बोतल आदि का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में दीपक मालवीय, अजय मेहरा, लखन कश्यप आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!