इटारसी। नव अभ्युदय संस्था (Navabhyudaya Sanstha) ने आज गोठी धर्मशाला में रेल्वे स्टेशन (Railway Station) पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। रेल्वे अस्पताल (Railway Hospital) से डॉक्टर कुलदीप गुप्ता और उनकी टीम ने सफाई कर्मचारियों को बुखार, खांसी, रक्तचाप आदि का परीक्षण किया। डॉ. गुप्ता ने सभी लोगों को हर प्रकार के नशे से होने वाले नुकसान को बताकर नशा छोडऩे को प्रेरित किया। संस्था प्रमुख सुमन सिंह ने भी कहा कि नशा खुद को, परिवार को और फिर समाज को बर्बाद कर देता है। दुनिया में सारे गुनाह किसी न किसी नशे के कारण ही होते हैं, जिसके बाद उनकी जिंदगी सिर्फ नर्क बन के रह जाती है। कैंप में लगभग 100 कर्मचारियों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर शीतल मालवीय, खुशवंत सेजकर आदि ने सहयोग किया।