इटारसी। नव अभ्युदय संस्था ने सुखतवा के ग्रामीण अंचल के आदिवासी गांव जमनिया बेढ़ा में नये एवं आम लोगों के सहयोग से संगृहित किये पुराने कपड़े, कंबल आदि वितरित किये।
संस्था पूरे वर्ष कपड़े इक_े करने और वितरित करने का काम करती रहती है जिसमें गौ शाला के कार्यकर्ता की भी अहम भूमिका रहती है। गांव के निवासी राम दास कासदे ने अपने गांव के लोगों की जरूरत को देखते हुए कपड़े वितरण के लिए संदेश पहुंचाया था। संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र कितने पीछे हैं, कितनी जरूरतों का अभाव है वहां, इन क्षेत्रों में अभी बहुत काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर दीपक मालवीय, विनोद मवासे, लखन कश्यप, अभिषेक आदि ने अपना योगदान दिया।