लापरवाही भारी पड़ सकती है : सांसद

सांसद विधायक ने किया कोविड वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
सोहागपुर। सोहागपुर पहुंचे सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक विजयपाल सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh and MLA Vijaypal Singh) ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। उनके साथ भाजपा नेता आकाश पटेल राघवेंद्र पटेल आदि मौजूद थे। दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टर रेखा सिंह गौर से वैक्सीनेशन एवं उसकी व्यवस्थाओं की जानकारी ली सांसद विधायक ने अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने के सन्देश लिखे जाने को कहा ताकि लोगों में जागरूकता बनी रहे। वही सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने एक सामाजिक समारोह के मंच से स्पष्ट कहा दूसरे दौर में कोरोना का बढ़ता असर चिंताजनक है। जो लोग वैक्सीन के लिए पात्र है वह वैक्सीन डोज लगवा ले। कोरोना के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है। सांसद ने मंच से निवेदन किया सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं।