इटारसी । पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। कैलाश नवलानी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया । सचिव पद पर मनीष वसानी और कोषाध्यक्ष विजय परयानी को बनाया गया है।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, सचिव मनीष वसानी, कोषाध्यक्ष विजय परयानी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी बनाये गये हैं। इसी तरह संरक्षकों में मोहनलाल मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, अशोक लालवानी, उपाध्यक्ष श्री चंद खुरानी, अर्जुन दास नवलानी, राहुल चेलानी, कैलाश बिजलानी, विधिक सलाहकार संतोष गुरयानी, ऑडिटर मनोज रामचंदानी, सह सचिव नंदलाल चेलानी, उपकोषाध्यक्ष ओम सोनी, संगठन मंत्री भोजराज मूलचंदानी, प्रवक्ता नरेश गंगलानी, सह संगठन मंत्री उमेश शिवदासानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, खेल समिति अध्यक्ष मनीष सेतपालानी को बनाया गया है।