मेघा बंसल स्पोर्ट्स क्लब की जिला अध्यक्ष मनोनीत

Post by: Rohit Nage

Nominated District President of Megha Bansal Sports Club

इटारसी। मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने नर्मदापुरम जिला स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष पद पर अनुविभागीय अधिकारी मेघा बंसल को मनोनीत किया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने बताया मेघा बंसल बैडमिंटन की उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, उनके नेतृत्व में स्पोर्ट्स क्लब निश्चित ही और ऊंचाइयों की ओर आगे बढ़ेगा।

स्पोर्ट्स क्लब की 33 भी अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता जबलपुर में आयोजित हो रही है। नर्मदापुरम की टीमों के चयन हेतु तीन एवं चार दिसंबर को ट्रायल रखे गए हैं। मेघा बंसल की नियुक्ति पर प्रभारी महेंद्र ओगले, सचिव हेमंत अजनेरिया, अरविंद बस्तवार, दिलीप भूरिया, दातार सिंह चौहान, अनुराग पटेल, प्रभु दयाल कुमीर्, विक्रांत मकवाना, रीवा शंकर संतौरे, राकेश दुबे ने जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!