स्वाइन फ्लू का खतरा देख सुअर पालकों को नोटिस

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– नगर पालिका की स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिया निर्णय
इटारसी। आवारा मवेशियों के मामले में नगर सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुए सुअर पालकों को नोटिस (Notice) जारी किये हैं। नगर पालिका (Municipality) में स्वास्थ्य समिति (Health Society) की बैठक में सभापति राकेश जाधव और सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले (CMO Smt. Hemeshwari Patle) की मौजूदगी में सभी सुअर पालकों से अपने जानवर शहर से बाहर करने को कहा गया है।
नगरपालिका के सभागार में हुई स्वास्थ विभाग की बैठक में सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले, सभापति राकेश जाधव, सफाई अधिकारी आरके तिवारी, पार्षद शुभम गौर, राहुल प्रधान, श्रीमती मनीषा कौर, कमलकांत बडग़ोती की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

ये निर्णय लिए समिति ने

  • – स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के खतरे को देख सुअर पालकों को नोटिस जारी
  • – अनदेखी करने पर पब्लिक न्यूसेंस (Public Nuisance) का केस दर्ज कराया जाएगा।
  • – वार्ड मुकद्दम को सफाई में ढिलाई बरतने पर होगी कार्यवाही।
  • – वार्ड पार्षद से सफाई पंचनामे पर हस्ताक्षर करवाए मुकद्दम।
  • – कुछ वार्डों की सफाई शिकायत आने पर मुकद्दम बदले गए।
  • – कचरा गाड़ी वार्ड में हर घर से कचरा लेना अनिवार्य किया
  • – बुजुर्ग से कचरा लेने अटेंड करे सहयोग।
  • – शहर के टूटे डस्टबिन (Dustbin) जल्द रिपेयर करने के निर्देश दिए।

इनका कहना है…

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के क्लीन इटारसी के सपने को जनसहयोग से शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगे।
राकेश जाधव, सभापति स्वास्थ्य समिति

Leave a Comment

error: Content is protected !!