इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण मिशन के तहत 60 प्रतिशत केंद्र सरकार 40 प्रतिशत राज्य सरकार के अंशदान से शासन ने नगर पालिका इटारसी के लिए 4 वैक्यूम टैंकर, टैक्टर स्वीकृत किए थे, जो आज इटारसी नगरपालिका को प्राप्त हुए। लगभग 66 लाख की लागत से मिले चारों वैक्यूम टैंकर से अब शहर में सेप्टिक टैंक की सफाई में विलंब नहीं होगा।
वैक्यूम टैंक में तीन हजार लीटर की क्षमता है। सभापति राकेश जाधव ने आज गैराज पहुंच कर चारों टेंकरों का निरीक्षण किया। जाधव ने बताया पहले नगरपालिका में एक टैंक था, एक लाख की आबादी में रोज टैंक सफाई के दर्जनों आवेदन आते थे, साथ ही शहर से लगे ग्रामीण अंचल से भी आवेदन आते थे। संसाधन की कमी होने से टैंक सफाई में देरी होती थी। पर अब 4 वैक्यूम टैंक आने से नागरिकों को होने वाली असुविधा से निजात मिलेगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुदेश महोरिया, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल मौजूद थे।