युवा कांग्रेस ने की ‘क्या हुआ तेरा वादा पोस्ट कार्ड अभियान’ की शुरुआत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज इटारसी मे युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह की मौजूदगी में ‘क्या हुआ तेरा वादा पोस्ट कार्ड अभियान’ की शुरुआत की गयी। इस अभियान के अंतर्गत युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजकर उनके द्वारा चुनाव में किये वादे याद दिलाते हुए उन्हें पूरे करने का आह्वान किया जायेगा। उनसे यह पूछा जायेगा कि आपके द्वारा यह घोषणा की गयी थी जिसके अनुसार 2.5 लाख युवाओं को सरकरी नौकरी कब दी जाएगी ? प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी कब दी जायेगी, 1.3 करोड़ बहनों को पक्के आवास कब दिए जाएंगे? किसानों को गेहूं, धान की खरीदी की न्यूनतम राशि कब घोषित की जायेगी? जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्यवाही कब की जायेगी? नर्सिंग घोटाले में लिप्त अपराधियों पर कार्र्यवाही कब की जायेगी? आपके द्वारा किये गए वादों के अलावा युवाओं की मांग के अनुसार सरकारी नौकरियों का परीक्षा शुल्क कब माफ किया जायेगा?

कार्यक्रम के उपरांत युवा कांगेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नीट परीक्षा में हुए घोटाले के विरोध में भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गयी।

कृषि मंडी पहुंचे युकां प्रदेशाध्यक्ष

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कृषि उपज मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने मूंग की फसल बेचने आये किसानों से मुलाकात करते हुए उन्हें हो रही परेशानियों से मंडी सचिव को अवगत कराया एवं चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन में इनकी समस्या हल नहीं की गयी तो मंै स्वयं इनके साथ धरने पर बैठूंगा। पोस्ट कार्ड अभियान कार्यक्रम के दौरान शहर के दो भाजपा समर्थित युवा पयोज खंडेलवाल एवं नीरज चौधरी ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस का दमन थामा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पाण्डे, पूर्व नपाध्यक्ष रवि जायसवाल, नीलम गांधी, रमेश साहू, मधुसूदन यादव, लखन बैस, अशोक जैन, पंकज राठौर, केलु उपाध्याय, बाबू चौधरी, अजय मिश्रा, मुन्ना सिद्दीकी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हुज़ेफा बोहरा, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष गोल्डी बैस, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौम्य दुबे, जिला महासचिव गौरव चौधरी, सजल जायसवाल, अर्चित नामदेव सहित अनेक युवा नेता मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!