इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कल 21 जून को मुख्य कार्यक्रम अटल पार्क में सुबह 6 बजे से होगा। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा भी योग प्रशिक्षण एवं योग अभ्यास में शामिल होंगे। इसी के साथ नगर पालिका द्वारा आयोजित योग सप्ताह का भी समापन हो जाएगा।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने नागरिकों को भी अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि इस वर्ष नगर पालिका ने इस वर्ष 16 जून से विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सप्ताह का आयोजन अटल पार्क में किया था। इसका समापन कल 21 जून को होगा। आज योग सप्ताह के अंतर्गत आज योग के साथ कुलभूषण खोसला ने एक्युप्रेशर के बारे में जानकारी दी जिसमें सर्वाइकल, घुटने और कमर दर्द के प्वाइंटों के बारे में बताया गया।