इटारसी। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पद ग्रहण एवं गणगौर सिंजारा वेंकटेश विला राठी दाल मिल सूरज गंज में आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रमुख अतिथि श्रीमती कल्पना शर्मा द्वारा भगवान महेश का पूजन इसर गौर के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।
श्रीमती शर्मा ने माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा चांडक ने पदभार नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती रेखा अनिल राठी को सौंपा। सचिव के पद पर श्रीमती रितु नितेश राठी चयनित हुई। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष संजू मालपानी, सह सचिव संजू चेचानी, कोषाध्यक्ष रीना बंग, संगठन मंत्री संध्या बांगड़, सांस्कृतिक मंत्री महिमा बिड़ला, प्रचार मंत्री राशि लखोटिया का चयन किया।
पद ग्रहण में माहेश्वरी समाज की सभी वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष यशोदा मोलासरिया, मीना राठी, आशा हेडा, सुशीला चांडक, सुमन चेचानी, मंजू सोमानी, कल्पना बांगड़ की उपस्थिति रही। गणगौर सिजारे के कार्यक्रम की शुरुआत अर्चना चांडक, संजू मालपानी, कल्पना बांगड़, द्वारा सुंदर गीत की प्रस्तुति से की गई। नृत्य की प्रस्तुति स्नेहल राठी, मानसी मालपानी, तृप्ति लखोटिया, विभा बिरला, राखी चांडक, स्मृति चेचानी द्वारा की गई। संचालन महिमा बिरला ने किया। कार्यक्रम का समापन स्नेहल राठी द्वारा खिलाया गए गेम्स से किया।