इटारसी। एसडीएम (SDM) आईएएस टी प्रतीक राव (IAS T Prateek Rao) ने आज शनिवार को मुस्कान बालिका गृह (Muskaan Balika Grih) की बच्चियों को एसडीएम कार्यालय बुलाकर उनसे संवाद किया। इस दौरान तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी (Mrs. Sunita Sahni) एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) भी मौजूद रहे।
अफसरों ने बच्चियों से संवाद कर उन्हें कानून व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों का ज्ञान प्रदान किया। इस दौरान बच्चियों ने भी अधिकारियों से सवाल जवाब किए। इस संवाद के पश्चात एसडीम टी प्रतीक राव एवं समस्त अधिकारियों ने बच्चियों को एसडीएम कोर्ट (SDM Court) का निरीक्षण कराया। संवाद और निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बच्चियों को जिले के पर्यटन स्थल पर भ्रमण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुस्कान संस्था के प्रबंधक मनीष सिंह ठाकुर (Manish Singh Thakur), मुस्कान बालिका गृह की अधीक्षिका ऋतु राजपूत (Ritu Rajput), दीनदयाल रसोई संस्था के प्रभारी नितिन वर्मा (Nitin Verma) के साथ ही मुस्कान बालिका गृह से मोना जॉनसन (Mona Johnson), रिंकी भैसारे (Rinki Bhaisare) आदि स्वयंसेवी कार्यकर्ता मौजूद रहे।