मध्यप्रदेश के केसला में मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत

इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला (Kesla) के ग्राम छींदापानी में मधुमक्खियों के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। ये महिला पति लक्ष्मण निवासी ग्राम चारटेकरा के साथ जंगल में महुआ बीनने गये थे।

केसला थाने के एएसआई रामनाथ के अनुसार कल सोमवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के आसपास महिला बिजली बाई पति लछमन बारसे 60 वर्ष की मधुमक्खियों के हमले में मौत हो गयी। ये महुआ बीनने जंगल गये थे जहां नीचे आग से धुआं कर दिया। इस बीच ऊपर मधुमक्खियों का छत्ता लगा था।

धुंआ से बौखलायीं मधु मक्खियों ने हमला (Bee attack) कर दिया। इस बीच बुजुर्ग तो भागकर छिप गया लेकिन बुजुर्ग महिला दिव्यांग होने के कारण भाग नहीं सकी और मधु मक्खियों के काटने से उसकी मौत हो गयी। महिला के शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!