इटारसी। पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ सौ लीटर कच्ची महुआ की शराब के साथ ही अंग्रेजी शराब भी जब्त की है। इटारसी, माखननगर, शिवपुर, सिवनी मालवा, कोतवाली तथा पथरोटा सहित अन्य पुलिस थानों की कार्रवाई में अवैध शराब जब्त हुई है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार पथरोटा पुलिस ने बेगनिया शाखा नहर के पास बोरतलाई से मुकेश पिता राजकुमार चौरे 39 वर्ष, निवासी विश्वकर्मा नगर मालवीयगंज को गिरफ्तार कर उससे 17 क्वार्टर देसी प्लेन शराब जब्त की। इसकी कीमत 1020 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से ग्राम पांडुखेड़ी से 20 लीटर करीब दो हजार रुपए की कच्ची महुआ शराब जब्त कर फूलवती पति विजय सिंह सरयाम और ओमवती पति वीरन धुर्वे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। ग्राम पांडरी में रामदास पिता रामसिंह धुर्वे से 8 लीटर करीब 800 रुपए की शराब और पांच आम के पास पांडूखेड़ी से प्रीति पत्नी विश्राम उईके से 6 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब, शिवपुर थानांतर्गत मेन रोड ग्राम पगढाल से पप्पू उर्फ सखाराम पिता रतिराम कोरकू से 6 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
देहात थाना पुलिस ने पंखी तिराहा नर्मदापुरम से नवीन पटेल पिता पुरुषोत्तम पटेल निवासी शैलजा कालोनी कुलामढ़ी रोड को गिरफ्तार कर उससे 18 पाव देसी प्लेन मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1440 रुपए, तवा पुल के पास से अशोक कहार पिता सुरेश 25 वर्ष से 22 पाव देसी प्लेन कीमत 11 सौ रुपए, कोतवाली पुलिस ने आदमगढ़ रोड के पास आदमगढ़ से कैलाश जाटव पिता खेमचंद 50 वर्ष से 20 पाव देसी प्लेन कीमत 1000 रुपए, राजघाट नर्मदा नदी के किनारे भीलपुरा से जगदीश केवट पिता भूरेलाल से 60 लीटर महुआ शराब कीमत 6000 रुपए जब्त की है।