पटना-पुणे-पटना के मध्य एक-एक ट्रिप छठ पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Post by: Poonam Soni

For Chhath festival, unreserved special train between LTT-Danapur-LTT will pass through Itarsi.

इटारसी। रेलवे ने छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 03381/03382 पटना-पुणे-पटना के मध्य एक-एक ट्रिप छठ पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 03381 पटना- पुणे स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 12 नवंबर 2021 को पटना स्टेशन से 10:40 बजे प्रस्थान कर सतना 20:35 बजे, मैहर 21:10 बजे, कटनी 22:05 बजे, जबलपुर 23:35 बजे अगले दिन नरसिंहपुर 00:28 बजे, गाडरवारा 01:00 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, इटारसी 03.20 बजे*, भुसावल 08:35 बजे और 18:50 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 14 नवंबर 2021 को पुणे स्टेशन से 05:30 बजे, भुसावल 15:25 बजे, इटारसी 20:00 बजे, पिपरिया 21:03 बजे, गाडरवारा 21:38 बजे, नरसिंहपुर 22:03 बजे, जबलपुर 23:40 बजे अगले दिन कटनी 01:05 बजे, मैहर 01:53 बजे, सतना 02:20 बजे और 12:00 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौंड स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!