बस हुई जब्त, चालक एवं परिचालक पर आरटीओ करेंगे कार्रवाई
होशंगाबाद/इटारसी। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (District Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tehanguria) नर्मदा अपना अस्पताल मे घायल छात्रा को देखने पहुंचे। गौरतलब है कि विगत दिनों केसला थाने ग्राम सहेली बस स्टाप पर एक आदिवासी छात्रा संजना मवासे बस से उतरते समय अचानक नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई। जिसे उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा ले जाया गया और उसके बाद नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद मे भर्ती कराया गया। छात्रा के परिजनों ने बताया कि 1 नंबवर को शाम 6.50 बजे संजना बैतूल जाने वाली पैगवार बस क्रमांक Mp 04.PA 2966 से सहेली स्टॉप पर उतरी जहां वह बस से ठीक से उतर नहीं पाई और बस चालक ने बस तेजी से चला दी, जिससे छात्रा बस से गिर गई और उसे सर पर गंभीर चोट लग गई। जिसका इलाज नर्मदा अपना अस्पताल में चल रहा है। लड़की के सिर पर गंभीर चोट आने से वह पांच दिनों से बेहोशी की हालत में है। परिवहन अधिकारी तेहनगुरिया ने घायल बालिका संजना मवासे के परिजनो से भी बात की और उन्हे आश्वासन दिया कि हरसंभव मदद की जायेगी। डाक्टर वीरेन्द्र राजपूत ने बताया कि अभी लडकी की हालत मे सुधार है। तेहनगुरिया ने बताया कि घायल छात्रा का नि:शुल्क उपचार कराया जायेगा। इधर इस मामले मे परिजनो ने केसला थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही संबंधित बस को जब्त किया है। जांच उपरांत चालक एव परिचालक पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। उनके लायसेंस निरस्त किये जायेंगे।