मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन (Madhya Pradesh Government Teachers Organization) के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी, संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे एवं जिला अध्यक्ष अरुण रघुवंशी की सहमति से मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन सिवनी मालवा के ब्लॉक अध्यक्ष भागीरथ योगी तहसील अध्यक्ष राघवेंद्र गौर ने ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव बघवाडा, उपाध्यक्ष हरि परेवा मकोडिया, राजेश रघुवंशी मोरघाट, यशवंत ठाकुर कुसुमकुई, विजय कीर गुरजघाट, सचिव मुकेश तिवारी भागिया, सह सचिव राकेश पवार हथनापुर, गजेंद्र गौर दहेडी, प्रवक्ता सतीश दुबे भागिया, महामंत्री सुखराम मेहरा धामनी,रवि ईरपाचे लिलाडिया, सह सचिव राजेश देवडिया सोमलवाड़ा, महेश कुमार हरियाले मोरघाट,रामदयाल घनवारे गुरजघाट, संयोजक राकेश मिश्रा बानापुरा, राजेश शर्मा रेहडा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र गौर सोमलवाड़ा को बनाया गया है। संगठन की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में राम मोहन रघुवंशी, पंकज परसाई लोकेश ग़ौर राकेश साहू कमलेश शर्मा मंजू कुशवाहा को रखा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!