सीएमओ (CMO) का एक वर्ष पूर्ण, कर्मचारियों ने दी बधाई

Post by: Poonam Soni

नर्मदांचल से कहा, अब तक संतुष्टिपूर्ण रहा कार्यकाल

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel) के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नपा कर्मचारियों ने उनके कक्ष में जाकर उनको बधाई और शुभकामनाएं दीं और इस अवधि में कर्मचारियों के हितार्थ कार्य के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। राजस्व शाखा से पहुंचे कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए परमेश्वर चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपने नगर पालिका के अब तक के सेवाकाल में कई सीएमओ के साथ काम किया। वर्तमान सीएमओ पटले ने कर्मचारियों के साथ बेहतर व्यवहार किया और उनके हित में निर्णय लिए हैं।
सीएमओ पटले ने कहा कि कर्मचारियों ने भी इस एक वर्ष की सेवा अवधि में बेहतर साथ दिया है और कर्मठता से इस संक्रमणकाल में कार्य करके नगर पालिका की आय में वृद्धि करने में योगदान दिया है। आगे भी ऐसा ही करेंगे, इस अपेक्षा के साथ उन्होंने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रदीप दुबे सहित अन्य अनेक कर्मचारी मौजूद थे। सीएमओ के एक वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर नगर पालिका के समस्त विभागों के कर्मचारियों ने उनको बधाई दी और कार्यों में सहयोग के प्रति आष्वस्त किया।

अब तक ठीक रहा कार्यकाल
अपने एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel) ने कहा कि उनके कार्यकाल की यह अवधि ठीक रही है और उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी तरह से सहयोग मिलता रहे और हम शहर के विकास योगदान देते रहें। उन्होंने कहा अभी शहर को समझा है, अब शहर में माइक्रो लेवल पर कार्य किया जाएगा। साथ ही नगर की सड़कों पर आवारा मवेशियों की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाने पर उन्होंने कहा कि यह काम चल रहा है। लेकिन, नगर से दूर छोड़कर आने पर भी ये मवेशी वापस आ जाते हैं। अब जल्द ही जिलवानी में आवारा मवेशियों को रखने की व्यवस्था की जाएगी ताकि ये शहर में वापस न आ सकें। सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य विकास कार्य जारी हैं। काफी हिस्सा कोरोनाकाल में निकल गया है, आगे काम में और बेहतरी लाने के लिए सभी टीम भावना से काम करेंगे ताकि कोरोनाकाल में धीमी हुई विकास की गति को तीव्रता प्रदान की जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!