डोलरिया के किसानों ने दिया ज्ञापन
दो दिन में आंदोलन की चेतावनी दी
इटारसी। सब स्टेशन डोलरिया के अंतर्गत आने वाले किसानों ने आज सब स्टेशन का घेराव किया और डीई (DE) एवं जेई (JE)से चर्चा कर दस घंटे बिजली की मांग की। किसानों ने 33 केवी में फाल्ट होने की समस्याओं को दूर करने, ऑपरेटर पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत और लाइनमेन द्वारा रात्रिकालीन सेवाओं की मांग सभी स्टेशनों पर की। मप मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंकुर मिश्रा, तहसीलदार तृप्ति बड़ोनिया (Tehsildar Tripti Badonia), डोलरिया थाना प्रभारी आम्रपाली डहाट (Doloria police station in-charge Amrapali Dahat) को ज्ञापन देकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया है, व्यवस्था में बदलाव नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। आज संगठन से जिलाध्यक्ष राकेश गौर, जिला संरक्षक यशवंत गौर, जिला मंत्री देवकीनंदन गौर, जिला प्रवक्ता गणेश गौर, तहसील अध्यक्ष सुधीर गौर, तहसील मीडिया प्रभारी संतोष रघुवंशी, सिद्धार्थ रघुवंशी, प्रवीण गौर, सज्जन गौर, अभिषेक गौर, भोला रघुवंशी, राजेंद्र रघुवंशी, मिथलेश गौर, देवेश गौर, विजय गौर आदि 21 गांव के किसान उपस्थित रहे।