दिल्ली घटना का विरोध, कृषि सुधार बिल का समर्थन

दिल्ली घटना का विरोध, कृषि सुधार बिल का समर्थन

होशंगाबाद। जिले के किसानों ने गणतंत्र दिवस (Republic Day)पर हुई घटना के विरोध में तथा कृषि सुधार बिल 2020 (Agricultural Reforms Bill 2020)का समर्थन करते हुए जिले में विभिन्न स्थानों पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश (United Kisan Morcha Madhya Pradesh)द्वारा नई दिल्ली (New Delhi)की घटना का विरोध करते हुए एवं कृषि सुधार बिल 2020 के समर्थन में समर्थन पत्र सौंपते हुए अराजक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करने की घोषणा की है।
किसान आंदोलन की आड़ में गणतंत्र दिवस पर नईदिल्ली में की गई राष्ट्र व समाज विरोधी घटना के विरोध व किसान हित में कृषि सुधार अधिनियम 2020 को तत्काल प्रभाव से लागू कराने का निवेदन कर किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर होशंगाबाद (Hoshangabad), बाबई (Babai), सोहागपुर (Sohagpur) व पिपरिया (Pipariya) में राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसान आंदोलन के नाम पर राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान, हिंसा व अराजकता की कड़ी निंदा करते हुए समाज व राष्ट्र विरोधी तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि किसानों को भ्रमित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध करते हुए सभी किसानों ने फज़ऱ्ी किसान नेता पर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!