पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली में धरने पर बैठेंगे आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी 

Post by: Aakash Katare

Ordnance Factory

– रेलवे कर्मचारी संगठन करा रहे हैं हड़ताल के लिए मतदान 

इटारसी। केन्द्र सरकार के कर्मचारी पुरानी पेंशन पुन: प्रारंभ करने आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। जहां रेलवे की दोनों प्रमुख कर्मचारी संगठन अखिल भारतीय स्तर पर रेल हड़ताल के लिए कर्मचारियों का मत जानने मतदान करा रहे हैं तो आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) के कर्मचारी 22 नवंबर से दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठेंगे। यहां से कर्मचारी कल 21 नवंबर को नयी दिल्ली के लिए निकलेंगे।

आज पमरे एम्पलाइज यूनियन ने हड़ताल के पक्ष में टीआरएस शेड में गेट मीटिंग रखी जिसमें मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, शाखा के अध्यक्ष सुरेश धूरिया, सचिव मुबारक अली, सज्जन यादव, अमित मिंस, देवेंद्र शंभू, दिगंबर बड़े एवं सभी महिला रेलवे कर्मचारियों और युवा साथियों ने लाल झंडा यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर 21 एवं 22 तारीख को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के पक्ष में सीक्रेट बैलेट के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों को वोट डालने के लिए जागृत किया।

ओएफ कर्मी कल करेंगे दिल्ली कूच 

देशभर में आयुध निमार्णियों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी केंद्र सरकार की निगमीकरण और ओपीएस को लेकर लामबंद हो रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय मजदूर संघ और प्रतिरक्षा मजदूर संघ के बैनर तले करीब ढाई लाख अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर 22 नंवबर को निगमीकरण के खिलाफ धरने पर बैठेंगे।

इसमें आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) से भी करीब 50 कर्मियों का जत्था धरना व प्रदर्शन में शामिल होने 21 नवंबर को ट्रेन से दिल्ली रवाना होगा। 

आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ इटारसी के महामंत्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि रणनीति पर बात हो चुकी है और बैठकों का दौर जारी है। एक सूत्री मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मामले में अपनी आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से देशभर से आयुध निर्माणी कर्मचारी एकत्र होकर जंतर-मंतर एक दिवसीय प्रदर्शन को लेकर मजदूर संघ पदाधिकारी देशभर के अपने सहयोगियों से आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।  

Leave a Comment

error: Content is protected !!