पुरानी पेंशन पर नहीं मानी सरकार, तो होगी पूरे देश में रेल हड़ताल

Post by: Aakash Katare

– एनएफआईआर और डब्ल्यूसीआरएमएस के आह्वान पर वोटिंग

इटारसी। नेशनल फेडरेशन राष्ट्रीय महामंत्री राघवैया के आह्वान पर न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के विरोध में भारतीय रेल (Indian Rail) में अनिश्चित कालीन रेल हड़ताल के लिए 20-21 नवंबर को 2 दिन समस्त भारतीय रेलवे के समस्त कारखानों, शेड, यूनिट, स्टेशन, डिपो सहित मंडल और जोनल कार्यालयों में रेल कर्मचारियों द्वारा गुप्त मतदान का आगाज हो चुका है।

तिरंगा झंडा यूनियन के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा, आर के शर्मा, भोपाल मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा के मार्गदर्शन सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व द्वारा एसी टीआरएस शेड, डीजल शेड, सीएंडडब्ल्यूू, इलेक्ट्रिक, आईओडब्लू न्यूयार्ड, रेलवे स्टेशन एरिया सहित कई स्थानों पर मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा रेल हड़ताल के पक्ष, विपक्ष में गुप्त मतदान कराया जा रहा है।  

मजदूर संघ के आकाश यादव ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही सभी रेल कर्मी बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। मतदान का यह कार्य 2 दिन तक जारी रहेगा। केवल आज ही इटारसी और आसपास क्षेत्र में 70 फीसदी कर्मचारियों से मतदान कराया जा चुका है।  

ज्ञात हो कि रेल कर्मचारियों के हितों के लिए केवल मजदूर संघ 2004 से बन्द पुरानी पेंशन (Closed Old Pension) को पाने के लिए सबसे अधिक और निरन्तर संघर्ष कर रहा है। वर्तमान में रेलवे में लगभग 70 प्रतिशत लोग एनपीएस के दायरे में आ चुके हैं।

जबकि देश के जनप्रतिनिधि चुनाव जीतकर कई प्रकार की गारंटेड पेंशन ले रहे हैं, और शासकीय कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस नई पेंशन प्रणाली के कारण इनका भविष्य और रिटायरमेंट अंधकारमय हो गया है। हमारी जमा पूंजी पर केवल पूंजीपतियों का अधिकार हो चुका है।

पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा बनती है, जिसे वापस शुरू कराने के लिए मजदूर संघ निरन्तर धरना प्रदर्शन और संसद घेराव जैसा आंदोलन भी कर रही है। अब शीर्ष नेतृत्व ने ये तय किया है कि यदि शीघ्र ही सरकार ओपीएस पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो निश्चित ही स्ट्राइक बैलेट मतदान के आधार पर पूरे देश में आम सहमति बनाकर रेल रोको हड़ताल करने की तिथि तय करके रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!