ऑर्डनेंस फैक्ट्री प्रबंधन ने लगाया ग्राम कांदईखुर्द में स्वास्थ्य शिविर

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आयुध निर्माणी, इटारसी के द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोजेक्ट वर्ष 2023 24 के अंतर्गत ग्राम कांदई खुर्द में निशुल्क चिकित्सा जांच एवं निरीक्षण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी । इस शिविर के लिए कांदई खुर्द गांव के आसपास 32 गांव में प्रचार प्रसार किया गया । जिसमें लगभग 525 मरीज ने आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और स्वास्थ्य लाभ लिया ।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ आलोक कुमार अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक आयुध निर्माणी इटारसी ने किया । मुख्य महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि चिकित्सा सेवा की सतत आवश्यकता है और हम भविष्य में भी विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा कल्याणकारी कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम के शुरू में गांव के सरपंच अमर सिंह ने मुख्य महाप्रबंधक का स्वागत किया ।

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अचलेश्वर दयाल, जनरल सर्जन, डॉ शीतल दयाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. संदीप चौहान, ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉक्टर सौरभ पाठक, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. संदेश खंडेलवाल, न्यूरो सर्जन, डॉ. मधुलिका, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर एम झा, प्लास्टिक सर्जन, डॉ. पूनम गोयल, नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ. जीएस पटेल, चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. अमित चौहान, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, डॉ. कंचन, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. महिपाल, क्रिटिकल केयर मेडिसिन ने अपनी सेवाएं निशुल्क रूप से शिविर में दी । कारपोरेट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी के एग्जीक्यूटिव अधिकारी नीरज चौहान ने बताया कि शीघ्र ही एक और चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!