तैयारी: नगरपालिका अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता करेंगे इटारसी के 20 कमजोर बूथों को मजबूत

तैयारी: नगरपालिका अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता करेंगे इटारसी के 20 कमजोर बूथों को मजबूत

भाजपा ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, कमजोर बूथों पर भाजपा करेगी विशेष प्रयास

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारी शुरू कर दी है। आज इसको लेकर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) के आफिस में एक बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, जिला महामंत्री भाजपा मुकेशचंद्र मैना, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे विशेष रूप से मौजूद थे।

बैठक में तय हुआ कि इटारसी में 20 बूथ जो कमजोर हैं उन पर वरिष्ठ भाजपा नेता काम करेंगे और उन्हें मजबूती प्रदान करेंगे। जो नाम तय हुए हैं उनमें नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति राकेश जाधव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन दीपक अठोत्रा स्वयं सेवक रोहित अहिरवार, आकाश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना ने बताया कि बूथ शक्ति करण अभियान के तहत टोली भी बनेंगी। बैठक में भाजपा नेता देवेंद्र पटेल, डॉ नीरज जैन, प्रतीक शुक्ला, नगर महामंत्री राहुल चौरे, पार्षद जिमी कैथवास, राहुल प्रधान, मंजीत क्लोसिया, शैलेन्द्र दुबे, हन्नु बंजारा, शुभम पटेल, गौरब बड़कुर, सौरभ मेहरा, कुलदीप रघुवंशी, आलोक कैथवास सहित अन्य मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: