इटारसी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-भण्डारकुंड के मध्य 15 जनवरी 2022 से अगली सूचना तक गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-भण्डारकुंड-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस ( Panchveli Express) ट्रेन (पुराना ट्रेन नम्बर 59385/59386) चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति, मंडीदीप, होशंगाबाद, इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जायेगी।
59385/59386 पेंचवेली फास्ट पैसेंजर को गाड़ी संख्या 19343/19344 पेंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन में परिवर्तित किया गया है। गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-भण्डारकुंड एक्सप्रेस 15 जनवरी 2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन इंदौर स्टेशन से 13.05 बजे प्रस्थान कर, 18.05 बजे भोपाल पहुंचेगी, 18.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 18.28 बजे रानी कमलापति स्टेशन, 18.54 बजे मंडीदीप, 19.58 बजे होशंगाबाद, 21.05 बजे इटारसी और अगले दिन 04.50 बजे भण्डारकुंड स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 16 जनवरी 2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन छिंदवाड़ा स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.10 बजे इटारसी, 05.54 बजे होशंगाबाद, 07.18 बजे मंडीदीप,07.38 बजे रानी कमलापति , 08.05 बजे भोपाल और 12.45 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।