जांच में असत्य पाई गई पेपर लीक होने की घटना : डीईओ

जांच में असत्य पाई गई पेपर लीक होने की घटना : डीईओ

नर्मदापुरम। जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि आज 6 मार्च 2023 को पेपर वायरल होकर लीक होने की घटना विकास खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में असत्य पाई गई है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर के अनुसार 6 मार्च को रीतेश साहू की शिकायत अर्थशास्त्र व भौतिक शास्त्र के वाट्सअप पर वायरल हुए प्रश्न पत्र आज संपन्न हुई परीक्षा के प्रश्न पत्रों से मेल नहीं खाते हैं। आज वाट्सअप पर एक पोस्ट की गई जिमसें कक्षा 12 वी के आज सोमवार को होने वाले दो पेपर पहुंचने का जिक्र था।

आज पुलिस थाना सोहागपुर में जिला शिक्षा अधिकारी का थाना प्रभारी को लिखा पत्र पहुंचा, एडीपीसी राजेश गुप्ता ने भी पहुंचकर वायरल हुए प्रश्न पत्र की प्रारंभिक जानकारी ली। विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव दुबे ने शिकायतकर्ता रीतेश साहू से रात 11 बजे उनके मोबाइल पर आए दोनों विषय के प्रश्न पत्रों प्रिंट निकलवाये।

दोपहर 12:10 बजे परीक्षा समाप्ति उपरांत दोनों विषय के प्रश्न पत्र के कोड से मिलान किया तो पाया कि इनके न तो कोर्ड का मिलान हुआ न किसी प्रश्न का।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!