इटारसी। वर्धमान विद्यालय परिसर में त्रैमासिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों की उपस्थिति में देव आराधना के साथ मशाल जलाकर की गई ।
विशेष रूप से यह कार्यक्रम अभिभावकों ,नर्सरी व जूनियर विंग के लिए आयोजित किया गया था।
परंपरागत खेलों को ध्यान में रखते हुए खेलों का रूप परिवर्तित करके अभिभावकों से खेल खिलवाए गए। जिसके अंतर्गत चेयर रेस, मोटर बाइक रेस, बैक टू बैक रेस नए रूप में अभिभावकों को खिलवाई गई। सभी अभिभावकों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और ऐसा महसूस किया जैसे वो बचपन में पहुंच गए हों। चक्का रेस और रस्सा खींच जैसी अन्य प्रतियोगिताओं में भी अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर अपना उत्साह दिखाया।
अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए जिसमें उन्होंने बताया कि आज उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई। वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत जैन ने सभी अभिभावकों को बधाई दी। विजेता प्रतियोगियों को मैडल से सम्मानित करके कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जूनियर विंग की सभी शिक्षिकाओं का पूर्ण योगदान रहा।