इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने नगरपालिका अध्यक्ष इटारसी (Itarsi) पंकज चौरे (Pankaj Chaure) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने श्री चौरे को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) प्रचार अभियान समिति का प्रभारी बनाया है।
जिला भाजपा कार्यालय नर्मदा पुरम (Narmada Puram) में हुई लोकसभा नर्मदापुरम नरसिंहपुर (Narsinghpur) सीट की प्रबंध समिति की बैठक में उनको यह जिम्मेदारी मिली है। बैठक में मप्र शासन के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में भाजपा संभाग प्रभारी पंकज जोशी (Pankaj Joshi) , जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Aggarwal) सहित अन्य मौजूद थे।