पैसेंजर और मेमू ट्रेन में बढ़ेंगे यात्री डिब्बे, यात्री सुविधा हेतु सांसद की पहल

पैसेंजर और मेमू ट्रेन में बढ़ेंगे यात्री डिब्बे, यात्री सुविधा हेतु सांसद की पहल

इटारसी। लंबे अरसे से सवारी गाडिय़ां पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) और मेमू ट्रेन (Memu Train) में लोगों को भीड़ की अधिकता से आ रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे (Railway) की स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee) के सदस्य व नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद उदयप्रताप सिंह (Narmadapuram-Narsinghpur MP Udaypratap Singh) द्वारा उक्त दोनों ट्रेनों में यात्री डिब्बे बढ़ाए जाने की मांग समय-समय पर रेलवे की मीटिंग में उठाई जाती रही है।

सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्संबंध में रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेन और मेमू ट्रेन में डिब्बे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। बताया गया कि शीघ्र ही दोनों ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डिब्बे बढ़ाए जाएंगे, जिससे आम यात्रीगण सुगमता से रेल यात्रा कर सकें। वहीं शटल ट्रेन को पुन: प्रारंभ किए जाने की मांग को भी सांसद श्री राव द्वारा विगत रेल बोर्ड (Rail Board) की बैठक में प्रमुखता से रखा गया था।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!