पथरोटा पुलिस दुर्घटना रोकने मवेशियों को लगा रही रेडियम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस अनुविभाग इटारसी (Police Sub-Division Itarsi) के अंतर्गत पथरोटा थाना पुलिस (Pathrota Police Station) ने वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाने सड़कों पर बैठे रहने वाले मवेशियों के सींग और गले में रेडियम चिपकाने का अभियान शुरु किया है। आज पथरोटा थानेदार प्रवीण चौहान, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश की उपस्थिति में हाईवे पर बैठने वाले पशुओं के गले और सींग में रेडियम (Radium) पट्टी लगायी।
थानेदार श्री चौहान ने बताया कि रात के समय सड़क के बीचों बीच मवेशी बैठ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

Pathrota police 2

रात के वक्त अंधेरे में सड़क पर बैठे मवेशी दिखाई नहीं दे पाते हैं। वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क पर घूमने और बैठने वाले मवेशियों के सींग एवं गले में रेडियम पट्टी बांधी गई है, ताकि रात के समय वाहनों की लाइट से मवेशियों के रेडियम चमकें और वाहन चालक सतर्क हो जायें। इससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!